G+3 और G+9 दो ऐसी चर्चित श्रेणी हैं, जिसमें हमारे यहां बड़ी संख्या में लोग बस्ते हैं। इन दोनों ही श्रेणी के फ्लैट्स की कीमत तो लगभग एक जैसी होती है, लेकिन सुविधाओं में बड़ा अंतर होता है। जीवन की गाढ़ी कमाई को कई बार हम बिना सोचे-समझे ऐसे सौदों में लगा देते हैं, जो हमें नुकसान ही देते हैं। आज इसी सवाल का जवाब या कहें कि एक बड़ी दुविधा का समाधान इस वीडियो के जरिये हम लाये हैं। 7 अहम कारणों के मद्देनजर G+3 और G+9 के जरूरी पक्ष हमें भी जानने चाहियें। साथ ही अपना फ्लैट वहीं लेना चाहिए जहां हमें Value for Money का विकल्प साफ नाज़र आ रहा हो। तो चलिए शुरू करते हैं, 7 अहम कारण और सुविधाओं का यह खास वीडियो…
Youtube Vide https://youtu.be/InMg87-gZaAo